Thursday, April 21, 2022

Classification of Market as per Economics बाजार का वर्गीकरण (अर्थशास्त्र के अनुसार)

"Classification of Market as per Economics"

Key Points:

1. Meaning of Classification of Market.
2. Classification of Market on the basis of Area.
3. Classification of Market on the basis of Time.
4. Classification of Market on the basis of Process of Sale.
5. Classification of Market on the basis of Specialization.
6. Classification of Market on the basis of Quantity of Sale.
7. Classification of Market on the basis of Legality.
8. Classification of Market on the basis of Demand and Supply.
9. Classification of Market on the basis of Trend of commodity.
10. Classification of Market on the basis of Competition.

YouTube Link: https://youtu.be/Dk4relETwTY


1. Classification of Market as per Economics:

Market classification means that the market is classified on the basis of various parameters, for example, area, time, importance, volume of transactions, on the basis of demand and supply, etc.

From the traditional perspective, a market would be characterized by a place where buyers and sellers negotiate the price of a product, set a price, and transact their business.

2. Classification of Market on the basis of Area-

(1) Local Market -

The market which is confined to a small area is called "Local Market". These markets are usually of such items -

(i) Commodities whose demand is not widespread.
(ii) Commodities that perish quickly.
(iii) More heavy yet less valuable commodities.

(2) Regional Market -

The area of the regional market is wider than the area of the local market. Under this, the demand and supply of a commodity extends to the limits of the entire state.

(3) National Market -

The area of the national market is very wide, when a commodity is demanded all over the country, then it is called a "National Market".

In other words, when the purchase and sale of a commodity is not limited to any place or state but is nationwide, that market is called "National market".

(4) International Market -

When the buyers and sellers of a commodity live in different parts of the world or when the demand for the goods is worldwide, then the market for such a commodity is called "International Market".

3. Classification of Market on the basis of Time:

(1) Daily or Very Short Period Market -

In the very short period market, the supply is constant, it cannot be increased according to the demand because the producer lacks time, under this market perishable commodities like - milk, curd, vegetables etc.

(2) Short Period Market -

In the short period market, the supply of a commodity can be increased to some extent according to the demand, but the supply cannot be increased in proportion to the demand, in the short period market demand has more effect than supply.

(3) Long Period Market -

In the long period market, with the increase of demand, supply can also be increased or decreased. Due to more time, producer is able to coordinate the means of production.  In this market demand and supply have equal effect in determining the price of the commodity.

(4) Very Long Period Market -

The very long term market is also called the "Hypothetical Market". In this market there is a lot of change in demand and supply.

Causes of Change of Demand - Increase-decrease of population, fashion and customs etc.

Causes of Change of Supply - Scientific research, New innovation, New production technology etc.

In other words, the supply of a good is very elastic compared to the demand in the long run market. In such a market, supply has a greater influence on pricing.

4. Classification of Market on the basis of Process of Sale:

(1) Sales Market of Goods Sold by Inspection -

Like, buying and selling of cow, horse etc. is possible only after their inspection.

(2) Sales Market by Sample -

Various items are bought and sold by looking at the sample like - soap, powder, cream etc.

(3) Sales Market of Commodity by Grading -

Some items are bought and sold on the basis of the name of the grade, such as - HMT rice.

(4) Market of Sale by Trademark -

Only on the basis of the trademark of some goods, the purchase and sale can be decided, such as toothpaste.

5. Classification of Market on the basis of Specialisation:

(1) Specific Market -

The market in which the same commodity is bought and sold is called a "Specialized Market".

In other words, due to special circumstances, the market of some commodities gets concentrated in certain areas, it is called a "Specialized Market", e.g. Bullion market.

(2) Mixed Market -

The market in which many goods are bought and sold simultaneously is called mixed market or common market.

6. Classification of Market on the basis of Quantity of Sale:

(1) Retail Market -

The market in which small quantity of goods are bought and sold is called "Retail Market".

(2) Wholesale Market -

The market in which goods are bought and sold in bulk quantity is called "Wholesale Market".

7. Classification of Market on the basis of legality:

(1) Legal/Fair Market -

When goods are bought and sold in the market according to government rules, and every person gets the goods at a fair price, then such a market is called "Fair Market".

(2) Illegal Market -

When the purchase and sale of a commodity is at a price higher or lower than the price fixed by the government, then such a market is called "Illegal Market".

8. Classification of Market on the basis of Demand and Supply:

(1) Buyer's Market -

Buyer's market occurs when selling is more effective than buying. Buyer's market is normally used for real estate markets but it applies to any market. In buyer's market supply exceeds demand.

(2) Seller's Market -

In the seller's market Buying is more effective than selling, i.e., there is a shortage of goods available for sale, as a result of which the seller becomes independent in pricing. Seller's market is normally used for real estate markets but it applies to any market where demand exceeds supply.

9. Classification of Market on the basis of Trend of Commodity:

(1) Produce Market -

The market in which the produced commodities are bought and sold is called the "Produce Market".

(2) Stock Market -

The market in which buying and selling of shares, securities and stocks etc. takes place is called "Stock Market".

(3) Metal Market/Bullion Market -

The market in which precious metals are bought and sold is called "Metal Market". For example - gold, silver, platinum etc.

10. Classification of Market on the basis of Competition:

(1) Perfect Competition Market -

A market that fulfills the following conditions is called a perfect competition market.

Condition -

(i) There should be more numbers of buyers-sellers.
(ii) Buyers-sellers should have complete knowledge of the market.
(iii) One commodity must have one price at a time in the entire market.
(iv) Seller does not spend on advertising, promotion etc. in perfect competition.
(v) Buyers and sellers should not be banned by the government and any other organization.

(2) Imperfect Competition -

Imperfect competition Market is called on the following grounds -

(i) Lack of free and perfect competition in the market.
(ii) Less number of buyers and sellers.
(iii) Poor market knowledge of buyers and sellers.
(iv) Having more than one price of a commodity in circulation at a time in the market.
(v) In different situations of perfect competition, imperfect competition is born due to the absence of any one condition.
(vi) Demand for a commodity is neither elastic nor inelastic.

(3) Monopoly Market -

If a market fulfills the following conditions, then it is called a monopoly market.

(i) There should be only one producer of the commodity.
(ii) There should be only one seller of the item.
(iii) He has no rival.
(iv) His commodity should not have any other substitute in the market.
(v) Monopoly is the condition when there is no competition between the sellers of a commodity.

Conclusion -

On the basis of the classification of the market, it can be said that the classification depends on the characteristics of its elements, which include area, time, commodity, number of buyers and sellers, competition, work and trend of goods etc.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

"बाजार का वर्गीकरण (अर्थशास्त्र के अनुसार)"

प्रमुख बिंदु:

1. बाजार के वर्गीकरण का अर्थ।
2. क्षेत्र के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
3. समय के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
4. बिक्री की प्रक्रिया के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
5. विशेषज्ञता के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
6. बिक्री की मात्रा के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
7. वैधानिकता के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
8. मांग और आपूर्ति के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
9. वस्तु की प्रवृत्ति के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।
10. प्रतिस्पर्धा के आधार पर बाजार का वर्गीकरण।

YouTube Link: https://youtu.be/Dk4relETwTY

1. अर्थशास्त्र के अनुसार बाजार का वर्गीकरण (Classification of Market as per Economics): 

बाजार का वर्गीकरण से आशय बाजार को विभिन्न मापदंडों के आधार पर वर्गीकृत किया जाना है। उदाहरण स्वरूप क्षेत्र, समय, महत्व, लेनदेन की मात्रा मांग व पूर्ति के आधार पर इत्यादि।

परंपरागत दृष्टिकोण से बाजार का स्वरूप एक ऐसी जगह का होगा, जहां क्रेता और विक्रेता किसी उत्पाद की कीमत पर बातचीत करते हैं, कीमत तय करते हैं, और अपने व्यवसाय का लेनदेन करते हैं।

2. क्षेत्र के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Area)-

(1) स्थानीय बाजार(Local Market) -

जो बाजार एक छोटे से क्षेत्र में सीमित होता है, उसे स्थानीय बाजार कहते हैं

ये बाजार प्रायः ऐसी वस्तुओं के होते हैं -

(i) जिन वस्तुओं की माँग व्यापक नहीं होती है ।
(ii) जो वस्तुएं शीघ्र नष्ट होने वाली होती है।
(iii) अधिक भारी होते हुए भी कम मूल्यवान होती हैं।

(2) प्रादेशिक/ प्रांतीय बाजार(Regional Market) -

प्रादेशिक बाजार का क्षेत्र स्थानीय बाजार के क्षेत्र से अधिक व्यापक होता है। इसके अंतर्गत वस्तु की मांग व पूर्ति पूरे राज्य की सीमा तक फैली रहती है।

(3) राष्ट्रीय बाजार(National Market) -

राष्ट्रीय बाजार का क्षेत्र बहुत व्यापक होता है। जब किसी वस्तु की मांग पूरे देश में की जाती है तब उसे "राष्ट्रीय बाजार" कहा जाता है।

अन्य शब्दों में, जब किसी वस्तु का क्रय-विक्रय किसी स्थान या राज्य तक सीमित ना होकर देशव्यापी होता है, उस बाजार को "राष्ट्रीय बाजार" कहते हैं।

(4) अंतर्राष्ट्रीय बाजार(International Market) -

जब किसी वस्तु के क्रेता-विक्रेता विश्व के विभिन्न भागों में रहते हैं या जब वस्तुओं की मांग विश्वव्यापी होती है, तब ऐसी वस्तु के बाजार को अंतरराष्ट्रीय बाजार कहते हैं।

3. समय के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Time) :

(1) दैनिक या अति अल्पकालीन बाजार(Daily or Very Short Period Market) -

अति अल्पकालीन बाजार में पूर्ति स्थिर होती है। इसे मांग के अनुरूप नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि उत्पादक के पास समय की कमी होती है। इस बाजार के अंतर्गत शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुएं आती है, जैसे दूध, दही, सब्जी इत्यादि।

(2) अल्पकालीन बाजार(Short Period Market) -

अल्पकालीन बाजार में वस्तु की पूर्ति कुछ सीमा तक मांग के अनुरूप वृद्धि किया जा सकता है, परंतु पूर्ति को मांग के अनुपात में नहीं बढ़ाया जा सकता। अल्पकालीन बाजार में पूर्ति की अपेक्षा मांग का अधिक प्रभाव रहता है।

(3) दीर्घकालीन बाजार (Long Period Market)-

दीर्घकालीन बाजार में मांग के बढ़ने के साथ-साथ पूर्ति को भी बढ़ाया-घटाया जा सकता है । अधिक समय के कारण आपूर्तिकर्ता उत्पत्ति के साधनों में समन्वय स्थापित कर पाता है। इस बाजार में वस्तु के मूल्य निर्धारण में मांग और पूर्ति का समान प्रभाव रहता है

(4) अति दीर्घकालीन बाजार(Very Long Period Market) -

अति दीर्घकालीन बाजार को काल्पनिक बाजार भी कहा जाता है। इस बाजार में मांग और पूर्ति में अत्यधिक परिवर्तन होते रहते हैं।

मांग में परिवर्तन के कारण - जनसंख्या में वृद्धि-कमी, फैशन और रीति-रिवाज आदि।

पूर्ति में परिवर्तन के कारण - वैज्ञानिक अनुसंधान, नई नई खोज, नई उत्पादन तकनीकी आदि।

अन्य शब्दों में अति दीर्घकालीन बाजार में मांग की तुलना में वस्तु की पूर्ति बहुत लोचदार हुआ करती है। ऐसे बाजार में पूर्ति का मूल्य निर्धारण पर अधिक प्रभाव रहता है।

4. बिक्री प्रक्रिया के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Process of Sale):

(1) निरीक्षण द्वारा बेची जाने वाली वस्तु का बिक्री बाजार(Sales Market of Goods Sold by Inspection) -

जैसे गाय, घोड़ा आदि का क्रय-विक्रय इनके निरीक्षण के बाद ही संभव होता है।

(2) नमूने द्वारा बिक्री का बाजार(Sales Market by Sample) -

विभिन्न वस्तुओं का क्रय विक्रय नमूना देखकर किया जाता है, जैसे - साबुन, पाउडर, क्रीम आदि।

(3) ग्रेडिंग द्वारा वस्तुओं का बिक्री बाजार (Sales Market of Commodity by Grading)-

कुछ वस्तुओं का क्रय-विक्रय ग्रेड के नाम के आधार पर ही किया जाता है, जैसे - एचएमटी चावल।

(4) ट्रेडमार्क द्वारा बिक्री का बाजार(Market of Sale by Trademark) -

कुछ वस्तुओं के ट्रेडमार्क के आधार पर ही क्रय-विक्रय निश्चित हो पाता है, जैसे टूथपेस्ट

5. विशिष्टीकरण के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Specialisation):

(1) विशिष्ट बाजार (Specific Market)-

जिस बाजार में एक ही वस्तु का क्रय विक्रय होता है उसे विशिष्ट बाजार कहते हैं

अन्य शब्दों में विशेष परिस्थितियों के कारण कुछ वस्तुओं का बाजार कुछ क्षेत्रों में केंद्रित हो जाता है उसे विशिष्ट बाजार कहा जाता है जैसे - सराफा बाजार

(2) मिश्रित बाजार(Mixed Market) -

जिस बाजार में एक साथ कई सामान खरीदा और बेचा जाता है उसे मिश्रित बाजार या सामान्य बाजार कहा जाता है

6. बिक्री की मात्रा के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Quantity of Sale):

(1) फुटकर बाजार(Retail Market) -

जिस बाजार में थोड़ी मात्रा में वस्तुओं का क्रय-विक्रय होता है उसे फुटकर बाजार कहते हैं

(2) थोक बाजार (Wholesale Market) -

जिस बाजार में थोक मात्रा में वस्तुओं का क्रय-विक्रय होता है उसे थोक बाजार कहते हैं

7. वैधानिकता के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of legality):

(1) वैध/उचित बाजार(Legal/Fair Market) -

जब बाजार में वस्तुओं का क्रय विक्रय सरकारी नियमों के अनुसार किया जाता है, और प्रत्येक व्यक्ति को उचित मूल्य पर वस्तुएं प्राप्त हो जाती हैं, तो ऐसे बाजार को उचित बाजार कहा जाता है।

(2) अवैध बाजार(Illegal Market) -

जब किसी वस्तु का क्रय-विक्रय सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से कम या अधिक पर होता है, तो ऐसे बाजार को अवैध बाजार कहते हैं।

8. मांग और पूर्ति के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Demand and Supply):

(1) क्रेता बाजार(Buyer's Market) -

क्रेता का बाजार तब होता है, जब क्रय की तुलना में बिक्री अधिक प्रभावी होती है। क्रेता बाजार सामान्य रूप से अचल संपत्ति के बाजारों के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन यह किसी भी बाजार पर लागू होता है। क्रेता बाजार में पूर्ति मांग से अधिक होती है।

(2) विक्रेता बाजार(Seller's Market) -

विक्रेता बाजार बिक्री की तुलना में क्रय अधिक प्रभावी होता है, अर्थात बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की कमी को दर्शाता है, जिसके परिणामस्वरूप विक्रेता मूल्य-निर्धारण में स्वतंत्र हो जाता है। विक्रेता बाजार सामान्य रूप से अचल संपत्ति के बाजारों के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन यह किसी भी बाजार पर लागू होता है। यहां मांग पूर्ति से अधिक होती है।

9. वस्तु के प्रवृत्ति के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of market on the basis of Trend of Commodity):

(1) उपज बाजार(Produce Market) -

जिस बाजार में उत्पादित वस्तुओं का क्रय विक्रय होता है, उसे उपज बाजार कहते हैं।

(2) स्कंध बाजार(Stock Market) -

जिस बाजार में शेयरों, प्रतिभूतियों और स्टॉक आदि की खरीद-बिक्री होती है, उसे शेयर/ स्कंध बाजार कहा जाता है।

(3) धातु बाजार/ सराफा बाजार (Metal Market/Bullion Market)-

जिस बाजार में कीमती धातुओं का क्रय विक्रय होता है, उसे धातु बाजार कहते हैं जैसे - सोना, चांदी, प्लेटिनम आदि।

10. प्रतियोगिता के आधार पर बाजार का वर्गीकरण(Classification of Market on the basis of Competition):

(1) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार(Perfect Competition Market) -

निम्न शर्तों को पूरा करने वाले बाजार को पूर्ण प्रतियोगिता बाजार कहा जाता है -

(i) क्रेता-विक्रेता की संख्या अधिक होना चाहिए।
(ii) क्रेता-विक्रेता को बाजार का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
(iii) पूरे बाजार में एक समय में एक वस्तु का एक मूल्य होना चाहिए।
(iv) पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेता विज्ञापन, प्रचार आदि पर खर्च नहीं करता है।
(v) क्रेता विक्रेताओं पर सरकार और अन्य किसी संस्था का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।

(2) अपूर्ण प्रतियोगिता(Imperfect competition) -

निम्नलिखित आधार पर अपूर्ण प्रतियोगिता का बाजार कहा जाता है -

(i) बाजार में स्वतंत्र एवं पूर्ण प्रतियोगिता का अभाव होना।
(ii) क्रेता-विक्रेताओं की कम संख्या होती है।
(iii) क्रेता-विक्रेताओं को बाजार का पूर्ण ज्ञान ना होना।
(iv) बाजार में एक वस्तु का एक समय में एक से अधिक मूल्य प्रचलन में होना।
(v) पूर्ण प्रतियोगिता के विभिन्न स्थितियों में किसी एक स्थिति के अभाव से अपूर्ण प्रतियोगिता जन्म लेती है।
(vi) वस्तु की मांग ना तो लोचदार होती है ना तो बेलोचदार।

(3 )एकाधिकार बाजार (Monopoly Market)-

यदि कोई बाजार निम्न शर्तों का पालन करता है, तो उसे एकाधिकार बाजार कहते हैं।

(i) वस्तु का केवल एक उत्पादक होना चाहिए।
(ii) वस्तु का केवल एक ही विक्रेता होना चाहिए।
(iii) उसका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं होता है।
(iv) उसकी वस्तु की बाजार में अन्य प्रतिस्थापक वस्तु नहीं होनी चाहिए।
(v) जब किसी वस्तु के विक्रेताओं के बीच प्रतियोगिता नहीं होती उस दशा को ही एकाधिकार कहते हैं।

निष्कर्ष -

बाजार के वर्गीकरण के आधार पर कहा जा सकता है कि वर्गीकरण उसके तत्वों की विशेषताओं पर निर्भर करता है जिसमें क्षेत्र, समय, वस्तु, क्रेता व विक्रेता की संख्या, प्रतियोगिता, कार्य तथा वस्तुओं की प्रवृत्ति आदि शामिल होते हैं। 

Saturday, April 16, 2022

Market as per Economics (अर्थशास्त्र के अनुसार बाजार)

"Market as per Economics" 

Key Points:

1. Meaning of Market.
2. Characteristics, Features and Elements of Market.
3. Market scope (Extent of Market).
4. Causes of scope of Market/ Factors Affecting the Expansion of the Market.
   (1) On the basis of Characteristics/Attributes of Commodity.
   (1) On the basis of Internal Condition of the Country.
5. Conclusion.

YouTube Link :  https://youtu.be/vjQOLCZXj3I

Market:

1. Meaning:

In simple words, the place where buyers and sellers come together to sell and buy their goods is called "Market".

In economics, the market does not mean any place but the whole area where the buyers and sellers of a commodity are spread.

2. Characteristics, Features and Elements of Market:

(1) Area -

Area refers to the whole area in which buyers and sellers are spread and there is free competition among themselves which may also include a village, a city and many countries.

(2) One Commodity -

In economics, the market of each commodity is considered separately, such as the cloth market, the fruit market etc.

(3) Buyer and Seller -

The market cannot be imagined without buyers and sellers, that is, buyers and sellers are an important part of the market whose number is not fixed.

(4) Free Competition -

In the market, there should not be any restriction on the buyer and seller while dealing i.e. there should be free competition between the both.

(5) Price of Commodity -

If there is free competition between buyer and seller in the market, the result will be that the price of the commodity will be same at a time.

3. Market Scope (Extent of Market):

There are two types of Markets -

(1) Wide market.
(2) Limited market.

(1) Wide Market:

If the number of buyers and sellers of a commodity is large and they are spread over a large area, it is called a "Wide Market".

(2) Limited Market:

If the demand for a commodity is limited to a particular area, then it is called a "Limited Market".

4. Causes of scope of Market/ Factors Affecting the Expansion of the Market:

(1) On the basis of Characteristics/Attributes of Commodity.
(2) On the basis of Internal Condition of the Country.

(1) On the basis of Characteristics/Attributes of Commodity -

(i) Demand of Commodity -

If there is a demand for a commodity in the trade, the market for that commodity will be wider. For example, the demand for commodities like wheat, rice, cotton, gold, silver etc. is worldwide, as a result the market of all these commodities is wide.

(ii) Supply of Commodity -

If the quantity supplied of a commodity is large and can be increased according to the demand, then its market will be wide, on the contrary, the market will be limited.

(iii) Lifetime and Durability of Commodity -

If the life of a commodity refers to its durability or perishability, the market of durable goods is wide, on the opposite, the market of perishable goods is limited.

(iv) Less Cost -

If a commodity can be sent from one place to another at low cost and easily, then it will have a wide market, on the opposite, the market of perishable goods like fruits, milk etc. will be limited.

(v) Equilibrium in Demand and Supply -

Equilibrium between demand and supply of a commodity is indicative of its broad market.

(vi) Facility of Sample and Grading -

If the samples of the goods are made well and they are divided into different grades, so that the consumer can easily get information about the properties and defects of the goods, the market of those goods are wide.

(vii) Number of Substitutes -

If a substitute product is not available for a commodity, then it will have a wide market, on the opposite, when substitute goods are available, the consumer works with another commodity, due to which the market is limited.

(2) Internal condition of the Country -

(i) In a country where there is peace, security and good governance, the size of the market is wide.

(ii) The place where the means of transport and communication are developed, the market of the commodity is also wide.

(iii) If the government adopts a free trade policy, then the trade of various goods is extensive, on the contrary, the government imposes their import and export tax to control the foreign trade, then the size of the market will be limited.

(iv) The greater and wider the scope of advertising, the wider the market for the commodity.

(v) In a country where the monetary system is stable and the banking system is well-organized, the market for commodities is wide because it encourages trade and commerce.

(vi) The market is limited due to the existence of unemployment in the recession period, but in the boom period the size of the market expands due to the increase in production and purchase-sales.

5. Conclusion:

On this basis, it can be said that trade and commerce have a special role in the economic, social and geographical development of a country where the market size is worldwide.

Important Questions related to Key Points:

1. What is Market?
2. What are the characteristics/features of Market?
3. What are the factors affecting the extent of Market?
4. What causes the market to expand?
5. How many types of Market as per Economics?

----------------------------------------------------------------------------------------------

"अर्थशास्त्र के अनुसार बाजार"

प्रमुख बिंदु:

1. बाजार का अर्थ।
2. बाजार की विशेषताएं और तत्व।
3. बाजार का दायरा (बाजार का विस्तार)।
4. बाजार के विस्तार के कारण/बाजार के विस्तार को प्रभावित करने वाले कारक।
   (1) वस्तु की विशेषताओं/गुणों के आधार पर।
   (2) देश की आंतरिक स्थिति के आधार पर।
5. निष्कर्ष।

1. बाजार (Market):

सामान्य शब्दों में जिस स्थान पर क्रेता और विक्रेता एकत्रित होकर अपनी वस्तुओं को बेचने तथा खरीदने का काम करते हैं उसे "बाजार" कहते हैं।

अर्थशास्त्र में बाजार का आशय किसी स्थान से नहीं बल्कि उस समस्त क्षेत्र से होता है, जहां किसी वस्तु के क्रेता और विक्रेता फैले रहते हैं।

2. बाजार की विशेषताएं एवं तत्व (Characteristics, Features and Elements of Market):

(1) क्षेत्र (Area) -

क्षेत्र से आशय उस समस्त क्षेत्र से है जिसमें खरीदने और बेचने वाले फैले होते हैं और आपस में स्वतंत्र प्रतियोगिता करते हैं जिसमें एक गांव, एक शहर तथा कई देश भी शामिल हो सकते हैं।

(2) एक वस्तु (One Commodity) -

अर्थशास्त्र में प्रत्येक वस्तु का बाजार अलग-अलग माना जाता है जैसे कपड़े का बाजार, फल का बाजार आदि।

(3) क्रेता-विक्रेता  (Buyer-Seller) -

क्रेता-विक्रेता के बिना बाजार की कल्पना नहीं की जा सकती है अर्थात क्रेता-विक्रेता बाजार के महत्वपूर्ण अंग होते हैं जिनकी संख्या निश्चित नहीं होती है।

(4) स्वतंत्र प्रतियोगिता (Free Competition) -

बाजार में क्रेता और विक्रेता पर, सौदा करते समय किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए अर्थात दोनों के बीच स्वतंत्र प्रतियोगिता होनी चाहिए।

(5) वस्तु की कीमत  (Price of a Commodity)-

यदि बाजार में क्रेता और विक्रेता के बीच स्वतंत्र प्रतियोगिता होगी तो इसका परिणाम यह होगा कि वस्तु की कीमत एक समय में एक ही होगी।

3. बाजार का विस्तार (Market scope/Extent of Market):

बाजार दो प्रकार के होते हैं -

(1) विस्तृत बाजार/ व्यापक बाजार (Wide Market)
(2) सीमित बाजार (Limited market)

(1) विस्तृत बाजार/ व्यापक बाजार  (Wide Market)-

यदि वस्तु के क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या अधिक होती है और वह बड़े क्षेत्र में फैले होते हैं उसे "विस्तृत बाजार" कहते हैं।

(2) सीमित बाजार (Limited Market)-

यदि वस्तु की माँग किसी क्षेत्र-विशेष तक सीमित रहती है तो उसे "सीमित बाजार' कहते हैं।

4. बाजार के विस्तार के कारण/बाजार के विस्तार को प्रभावित करने वाले तत्व  (Causes of scope of Market/ Factors Affecting the Expansion of the Market)-

(1) वस्तु की विशेषताओं/गुणों के आधार पर (On the basis of Characteristics/Attributes of Commodity)
(2) देश की आंतरिक स्थिति के आधार पर (On the basis of Internal Condition of the Country)

(1) वस्तु की विशेषताओं/गुणों के आधार पर (On the basis of Characteristics/Attributes of Commodity) -

(i) वस्तु की मांग (Demand of Commodity) -

यदि किसी वस्तु की मांग जितनी व्यापार में होगी उस वस्तु का बाजार उतना ही विस्तृत होगा। उदाहरण स्वरूप - गेहूं, चावल, कपास, सोना, चांदी आदि वस्तुओं की माँग विश्वव्यापी है परिणाम स्वरूप इन सभी वस्तुओं का बाजार विस्तृत है।

(ii) वस्तु की पूर्ति (Supply of Commodity) -

यदि किसी वस्तु की पूर्ति की मात्रा बड़ी होती है और मांग के अनुसार बढ़ाई जा सकती है तो उसका बाजार विस्तृत होगा। इसके विपरीत स्थिति में बाजार सीमित होगा।

(iii) वस्तु का टिकाऊपन/जीवन काल (Lifetime and Durability of Commodity) -

यदि वस्तु के जीवन से तात्पर्य उसके टिकाऊपन या शीघ्र नष्ट होने से है, तो टिकाऊ वस्तुओं का बाजार व्यापक होता है। इसके विपरीत शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं का बाजार सीमित होता है।

(iv) कम लागत  (Less Cost)-

यदि किसी वस्तु को कम लागत पर और सरलता पूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है तो उसका विस्तृत बाजार होगा। इसके विपरीत शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुएं जैसे फल दूध आदि का बाजार सीमित होगा।

(v) मांग और पूर्ति में संतुलन (Equilibrium in Demand and Supply) -

किसी वस्तु की मांग और पूर्ति में संतुलन उसके विस्तृत बाजार का परिचायक होता है।

(vi) ग्रेडिंग और नमूने की सुविधा (Facility of Sample and Grading) -

यदि वस्तु के नमूने अच्छी प्रकार से बनाए जाते हैं तथा उनको विभिन्न ग्रेडों में विभाजित किया जाता है जिससे वस्तु के गुण व दोषों की जानकारी उपभोक्ता को आसानी से प्राप्त हो सकती है, उन वस्तुओं का बाजार विस्तृत होता है।

(vii) स्थानापन्न वस्तुओं की संख्या  (Number of Substitutes)-

यदि किसी वस्तु का स्थानापन्न वस्तु उपलब्ध ना हो तो उसका विस्तृत बाजार होगा। इसके विपरीत स्थानापन्न वस्तु उपलब्ध होने पर उपभोक्ता दूसरी वस्तु से काम चला लेता है, इस कारण बाजार सीमित होता है।

(2) देश की आंतरिक परिस्थितियां  (On the basis of Internal Condition of the Country) -

(i) जिस देश में शांति, सुरक्षा तथा अच्छी शासन-व्यवस्था विद्यमान होती है, वहां बाजार का आकार विस्तृत होता है।

(ii) जिस स्थान पर यातायात व संचार के साधनों का विकास होता है, वहां वस्तु का बाजार भी व्यापक होता है।

(iii) यदि सरकार स्वतंत्र व्यापार नीति अपनाती है तो विभिन्न वस्तुओं का व्यापार व्यापक होता है, इसके विपरीत सरकार विदेशी व्यापार को नियंत्रित करने के लिए उनके आयात और निर्यात पर कर लगाती है, तो बाजार का आकार सीमित होगा।

(iv) विज्ञापन का जितना अधिक और व्यापक विस्तार क्षेत्र होगा, वस्तु का बाजार उतना अधिक विस्तृत होगा।

(v) जिस देश में मुद्रा प्रणाली स्थिर होती है और बैंकिंग व्यवस्था  सुसंगठित होती है, वहां वस्तुओं का बाजार विस्तृत होता है क्योंकि इससे व्यापार व वाणिज्य को प्रोत्साहन मिलता है।

(vi) मंदी काल में बेरोजगारी विद्यमान होने से बाजार सीमित होता है, परंतु तेजी काल में क्रय विक्रय और उत्पादन बढ़ने से बाजार का आकार विस्तृत होता है।

5. निष्कर्ष:

इस आधार पर कहा जा सकता है कि जिस देश के आर्थिक, सामाजिक व भौगोलिक विकास में व्यापार एवं वाणिज्य की विशेष सहभागिता होती है। उस देश में बाजार का आकार विश्वव्यापी/ विस्तृत/ व्यापक होता है।

प्रमुख बिंदुओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न:

1. बाजार क्या है?
2. बाजार की विशेषताएं क्या हैं?
3. बाजार की सीमा को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं?
4. बाजार के विस्तार का क्या कारण है?
5. अर्थशास्त्र के अनुसार बाजार कितने प्रकार का होता है?


Accounting Conventions: Meaning, Main Accounting Conventions

Accounting Conventions: Meaning, Main Accounting Conventions Key Points: 1. Meaning of accounting conventions. 2. Convention of Conser...